अगर आवाज़ में आभास है
और लिखावट में अहसास है
तो इस शब्द में ईश्वर का वास है
आप अगर कहेंगे की उन्हें कहाँ यहाँ ले आए?
यूँ तो हर शब्द में वो हैं समाए
शब्द ही क्या, शब्द के बीज में जो देखे वो पाए
यजमान दुरुस्त आपकी बात है
पर तरंग उस छवि की इसमें ख़ास है।
त
コメント